Test Cricket में सबसे ज्यादा तिहरा शतक लगाने वाली टीमों में पाकिस्तान से पीछे है India

टेस्ट क्रिकेट में इस समय सिर्फ और सिर्फ इंग्लैंड टीम की बात हो रही है। दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ चल रही मौजूदा टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने कमाल कर दिया है। 

टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है, लेकिन ऐसा होता है और कई बल्लेबाजों ने क्रिकेट के लंबे प्रारूप में ऐसा कमाल किया है। 

पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान टेस्ट में इंग्लैंड की तरफ से हैरी ब्रूक ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए तिहरा शतक लगाया और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। 

टेस्ट क्रिकेट में ये छठा मौका था जब इंग्लैंड की तरफ से किसी बल्लेबाजी ने तिहरा शतक लगाने का कमाल किया। 

वहीं टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा तिहरा शतक अगर किसी टीम की तरफ से लगा है तो वो ऑस्ट्रेलिया है। ऑस्ट्रेलिया ने अब त कुल 8 तिहरा शतक क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में लगाए हैं। 

वहीं इग्लैंड के साथ वेस्टइंडीज टीम की तरफ से भी 6-6 बार तिहरा शतक बना है। जिस कारण इंग्लैंड और वेस्टइंडीज इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। 

जबकि पाकिस्तान की टीम की तरफ से अब तक 4 बार तिहरा शतक लगा है। और वह तीसरे नंबर पर है। 

लेकिन भारत इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है और पाकिस्तान से पीछे है। भारत ने 3 बार टेस्ट में तिहरा शतक लगाया है। 

श्रीलंका भी इस लिस्ट में भारत के साथ चौथे नंबर पर है। उसने भी ये कारनामा 3 बार किया है। 

हालांकि, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की तरफ से एक-एक बार ऐसा हुआ है। और दोनों टीमें 5वें नंबर पर है।

Asia Cup 2025: पाकिस्तान के खिलाफ जीत में ये खिलाड़ी बने सिकंदरpic-@BCCI

Happy Birthday Surya kumar Yadav: 35 बरस के हुए सूर्या, जानें ये 5 लाजवाब रिकॉर्ड

IND vs PAK: एशिया कप में भारत-पाकिस्तान में से किसका पलड़ा भारी?

Webstories.prabhasakshi.com Home