Terence Lewis का खुलासा, Katrina Kaif को नहीं आता था डांस

अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने बॉलीवुड में खुद को एक बेहतरीन डांसर के रूप में स्थापित किया है

लेकिन क्या आप जानते हैं कि कैटरीना जन्मजात डांसर नहीं थीं?

कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि डेब्यू के समय कैटरीना को डांस करना नहीं आता था

पिंकविला को दिए गए एक इंटरव्यू में, टेरेंस ने कहा, 'मुझे याद है कि जब बूम रिलीज़ हुई थी, तब वह मेरे स्टूडियो में आई थी....

....वह डायमंड ज्वैलरी शो कर रही थी, हम उसे सिखाने की कोशिश कर रहे थे....

....वह बहुत छोटी थी, भारत में बिल्कुल नई थी, उसे लगता था कि 'मुझे क्या करना चाहिए?'....

....और यह बहुत बॉलीवुड नहीं था, हमने इसे ज़्यादा वेस्टर्न रखा, लेकिन फिर भी, वह डांस स्टेप्स के साथ संघर्ष कर रही थी....

....जब उन्होंने ज़रा ज़रा टच मी किया, तो मैंने बोस्को (कोरियोग्राफर) को कॉल किया और कहा, 'क्या यह वही लड़की है?'....

....सबसे मेहनती अभिनेताओं में से एक, कैटरीना कैफ....

....क्योंकि वह डांसर नहीं थीं, उन्होंने अपने डांस पर कैसे काम किया है! काबिले तारीफ'

Selena Gomez को प्रोम पर लेकर गए उनके मंगेतर Benny Blanco

Abir Gulaal के बायकॉट के बीच Vaani Kapoor ने पहलगाम हमले पर तोड़ी चुप्पी

बॉलीवुड हस्तियों ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की

Webstories.prabhasakshi.com Home