टेलीविजन की हिट जोड़ी रुबीना-अभिनव बने 'पति पत्नी और पंगा' के विजेता

टेलीविजन जोड़ी रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला को 'धमाल विद पति पत्नी और पंगा' के पहले सीजन का विजेता घोषित किया गया है

उन्हें 'सर्वगुण संपन्न जोड़ी' का खिताब मिला है

रुबीना और अभिनव ने गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी को हराया, जो शो के पहले रनर-अप रहे

शो का ग्रैंड फिनाले एक पारंपरिक भारतीय शादी की तरह था

रविवार को, रुबीना और अभिनव ने पति पत्नी और पंगा की ट्रॉफी अपने नाम कर ली

होस्ट द्वारा विजेता घोषित किए जाने पर, अभिनव अपनी खुशी में भांगड़ा करने लगे

2018 में शादी करने के बाद इस जोड़े ने नवंबर 2023 में जुड़वां बेटियों, जीवा और एधा का स्वागत किया

देसी गर्ल Priyanka Chopra का व्हाइट लहंगा लुक देख फैंस हुए दंग

कृति सेनन ने खोली कैटरीना कैफ के सीक्रेट की पोल

Govinda की पत्नी सुनीता आहूजा ने बताई स्टार वाइफ होने की दर्दनाक सच्चाई

Webstories.prabhasakshi.com Home