वन नेशन, वन इलेक्शन पर बोले Tejashwi Yadav - बीजेपी रही तो चुनाव धीरे-धीरे खत्म हो जाएगा

सरकार की 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव का इस मुद्दे पर बयान सामने आया है।

तेजस्वी ने मीडिया से कहा कि मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि बिल आने पर हम संसद में अपना रुख तय करेंगे।

उन्होंने कहा कि हम चुनाव के दौरान हमेशा कहते रहे हैं कि असंवैधानिक काम किया जा रहा है और लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश की जा रही है।

राजद नेता ने आगे कहा कि आज वे एक राष्ट्र एक चुनाव ला रहे हैं, कल वे एक राष्ट्र एक पार्टी और फिर एक राष्ट्र एक नेता कहेंगे।

उन्होंने कहा कि हम कहते रहे हैं कि बीजेपी आएगी तो चुनाव धीरे-धीरे खत्म हो जाएगा। झारखंड, दिल्ली और महाराष्ट्र के चुनाव अभी क्यों नहीं कराए गए?

इसके साथ ही तेजस्वी ने कहा क अब अगर कोई सरकार गिर जाए तो आप क्या करेंगे? क्या आप राष्ट्रपति शासन लाएंगे? क्या राज्यपाल के माध्यम से सरकार चलाएंगे?

यादव ने कहा कि वे संघीय ढांचे की आत्मा को कुचलने की कोशिश कर रहे हैं, वे खत्म हो जाएंगे लेकिन यह विविधता बनी रहेगी।

महाराष्ट्र की जनता विधानसभा चुनाव में राजनीतिक परिवर्तन के लिए उत्सुक है: Sharad Pawar

दो अग्निवीरों की मौत को लेकर Rahul Gandhi ने सरकार की अग्निपथ योजना पर उठाए सवाल

कांग्रेस को Owaisi की सलाह - मोदी को हराना के लिए सबको साथ लेकर चलना पड़ेगा

Webstories.prabhasakshi.com Home