Tejashwi बोले - नीतीश को उनके करीबी सहयोगियों ने बंधक बनाया, सहयोगी फैसले ले रहे

तेजस्वी यादव ने दावा किया कि नीतीश कुमार अब सामान्य रूप से काम करने में सक्षम नहीं हैं और कुछ लोगों ने उन्हें ‘‘बंधक’ बनाकर रखा है।

उन्होंने कहा, ‘‘इन सभी अफवाहों में कोई दम नहीं है। नीतीश कुमार अब अपने होश में नहीं हैं। वह बिहार चलाने में असमर्थ हैं।’’

राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष यादव ने दावा किया, ‘‘कुमार खुद निर्णय नहीं ले रहे हैं, जिनमें से दो दिल्ली में और शेष यहां के हैं, वो फैसले ले रहे हैं।’’

इंडिया के घटक राजद के नेता ने अपनी बात की पुष्टि के लिए हाल ही में अरविंद केजरीवाल द्वारा लिखे गए एक पत्र के जवाब का हवाला दिया।

केजरीवाल ने अमित शाह द्वारा बाबासाहेब आंबेडकर के कथित अपमान की पृष्ठभूमि में पत्र में कुमार से भाजपा का समर्थन करने पर ‘पुनर्विचार’ करने का आग्रह किया था।

यादव ने कहा, ‘‘पत्र स्पष्ट रूप से बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार को संबोधित था, लेकिन प्रतिक्रिया संजय झा की ओर से आई। वह कौन हैं?’’

Tejashwi Yadav के 'मूत्र' वाले बयान पर Bihar में गरमाहट

Vadodara Bridge Collapse में मृतकों की संख्या बढ़कर 16 हुई

विधायक कर रहे हैं DK Shivakumar को Karnataka का सीएम बनाने की मांग!

Webstories.prabhasakshi.com Home