तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी और भाजपा द्वारा राजद के पुराने शासनकाल को 'जंगल राज' कहने का जवाब दिया
उन्होंने कहा कि घटना (मोकामा हत्याकांड) के बाद ऐसा होना ही था, प्रधानमंत्री आज पटना आ रहे हैं...
...क्या उन्हें आरा, रोहतास में पिता-पुत्र की हत्या और आए दिन की गोलीबारी दिखाई नहीं देती
उन्होंने जोर देकर कहा कि राज्य में 'महा जंगल राज' की स्थिति पैदा कर दी गई है
राजद नेता ने विश्वास व्यक्त किया कि महागठबंधन 14 नवंबर को सरकार बनाएगा और 18 नवंबर को सत्ता संभालेगा
उन्होंने वादा किया कि 26 जनवरी तक बिहार के सभी अपराधी सलाखों के पीछे होंगे
तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री पर रोजगार के मुद्दे को लेकर हमला किया
उन्होंने आरोप लगाया कि वह गुजरात में कारखाने लगाते हैं और बिहार में जीत चाहते हैं, यह अब और नहीं चलेगा