बिहार के महुआ निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे तेज प्रताप यादव ने कहा है कि उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव 'अभी बच्चे' हैं
उन्हें ज़िम्मेदारी देने का समय राज्य में विधानसभा चुनाव के बाद ही आएगा
तेज प्रताप, महुआ में तेजस्वी यादव के चुनाव प्रचार से जुड़े एक सवाल का जवाब दे रहे थे, जो महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं
जेजेडी प्रमुख ने आगे कहा कि चूंकि तेजस्वी ने उनके निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार किया था, इसलिए वह राघोपुर जाएंगे जहां से तेजस्वी चुनाव लड़ रहे हैं
तेज प्रताप यादव ने संवाददाताओं से कहा कि बच्चा है, चुनाव के बाद उनको झुनझुना पकड़वाएंगे
तेज प्रताप ने 16 अक्टूबर को महुआ विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया
कल, तेज प्रताप यादव ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस सांसद को राजनेता बनने के बजाय "रसोइया" बनना चाहिए
उन्होंने कहा, 'जलेबी छना, मछली पकड़ना, उनको तो रसोइया होना चाहिए था'