Kareena Kapoor की The Buckingham Murders का टीजर रिलीज

करीना कपूर खान की फिल्म द बकिंघम मर्डर्स भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है

फिल्म इस सितंबर की 9 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज होगी

मंगलवार को निर्माताओं ने मनोरंजक क्राइम थ्रिलर का टीजर रिलीज किया

इस टीजर में, रहस्य और साज़िश के माहौल में करीना एक केस सुलझाती नजर आ रही हैं

बता दें, द बकिंघम मर्डर्स में करीना कपूर एक दुखी माँ की भूमिका निभा रही हैं....

....जिसे बकिंघमशायर में 10 वर्षीय बच्चे की हत्या का मामला सुलझाना है

फिल्म को असीम अरोड़ा, कश्यप कपूर और राघव राज कक्कड़ ने लिखा है

बालाजी टेलीफिल्म्स और टीबीएम फिल्म्स ने शोभा कपूर, एकता कपूर और करीना के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है

Trolling पर Avneet Kaur ने कहा, मैं इन सब पर ध्यान नहीं देती

भारतीय दुल्हन से उसके शादी वाले दिन मिलने पहुंचे Justin Bieber

अभिनेता Vishal ने Sai Dhanshika से की सगाई

Webstories.prabhasakshi.com Home