Ramadan Recipes: ताजगी भरे Roohafza Mojito का स्वाद लें

रमजान के दौरान खुद को तरोताजा रखने के लिए रूह अफजा का सेवन करें

रूह अफजा न केवल रमज़ान इफ्तार के लिए एक बढ़िया ड्रिंक है, बल्कि यह गर्मियों की दोपहर के लिए भी एक अच्छा विकल्प है

रूह अफजा बनाने के लिए, सबसे पहले एक बड़े जग में 2 कप पानी लें

फिर इसमें 1 कप रूह अफजा सिरप मिलाएं

फिर इसमें 1/2 कप नींबू का रस, 1/4 कप गुलाब का शरबत, और बर्फ के कुछ टुकड़े मिलाएं

अच्छी तरह मिलाने के बाद, इसमें कुछ पुदीने की पत्तियां और गुलाब की पंखुड़ियां डालें और ठंडा-ठंडा परोसें

यह एक ताजगी भरा और स्वादिष्ट ड्रिंक है, जो रमजान के दौरान आपको जरूर पसंद आएगा

घर पर ही बना सकते हैं Peri Peri Sauce, जानिए कैसे

हमेशा ट्रेंड में रहते हैं ये Lipstick Shades

भारत के इन राज्यों में महिलाएं पीती हैं सबसे ज्यादा शराब

Webstories.prabhasakshi.com Home