एक्ट्रेस तारा सुतारिया और एक्टर वीर पहारिया ने एक नए इंटरव्यू में अपने रिश्ते की रोमांटिक बातें शेयर की हैं
उन्होंने अपनी पहली डेट और पहली कपल ट्रिप के बारे में बात की
वीर पहारिया ने बताया कि उन्होंने शुरुआत से ही अपने प्यार और स्नेह को खुलकर अपनाया है
उन्होंने अपनी पहली डेट नाइट को याद किया, जहां उन्होंने पियानो बजाया और तारा ने सुबह होने तक गाना गाया था
तारा सुतारिया मानती हैं कि उनका गहरा जुड़ाव समय के साथ बना है
उन्होंने अपनी पहली ट्रिप 'आइल ऑफ कैपरी' के बारे में बताया, जहां एक मान्यता के अनुसार वे हमेशा के लिए खास बने रहेंगे
इस कपल ने जुलाई 2025 में अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था