Fashion Guide । टीशर्ट पहनने के दौरान रखें इन बातों का खास ख्याल

हम आपको टी-शर्ट में परफेक्ट लुक पाने के कुछ आसान टिप्स बताने जा रहे हैं

टीशर्ट पहनना काफी आसान होता है, लेकिन इसको पहनने के दौरान कुछ बातों का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है

अगर आप टीशर्ट पहनने के दौरान इन बातों का ध्यान रखेंगे तो आपका लुक किसी हीरो से कम नहीं लगेगा

यदि आप पोलो टीशर्ट पहन रहे हैं, तो इसकी फिटिंग का खास ख्याल रखना चाहिए

क्योंकि अगर यह टीशर्ट ज्यादा ढीली होगी, तो देखने में काफी अजीब लगेगी

एक दौर था जब अधिकतर लड़के टीशर्ट के कॉलर को खड़ा रखने थे, लेकिन यह समय अब बदल गया है

बता दें कि आज के समय में टीशर्ट का कॉलर सही से सेट किया हुआ अच्छा लगता है

टीशर्ट में परफेक्ट लुक पाने के लिए टीशर्ट का सबसे ऊपर वाला बटन खोलकर रखें

क्योंकि अगर आप टीशर्ट के सारे बटन खोल लेंगे, तो यह देखने में काफी अजीब लगेगा

अगर आपका पेट निकला है, तो टीशर्ट को टकइन नहीं करना चाहिए, टकइन करने से आपका पेट और भी अजीब लगेगा

अधिकतर टीशर्ट पर आगे की तरफ एक साइड में पॉकेट होती है, इसको कैरी करने पर आपका लुक खराब हो सकता है

ठंडी रातों में Banana Bread Mug Cake का आनंद लें

सर्दियों की छुट्टियों में बच्चों को खिलाएं कुछ अच्छा, घर पर बनाएं टेस्टी कपकेक

सर्दियों में घर पर बनाएं टमाटर-चुकंदर का सूप, नोट करें रेसिपी

Webstories.prabhasakshi.com Home