बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे के स्टाइलिश सलवार सूट लुक्स को काफी पसंद किया जाता है
हम आपको एक्ट्रेस के पहने हुए कुछ स्टाइलिश सलवार सूट के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आप फंक्शन में पहन सकती हैं
आप रोजाना से लेकर पार्टी लुक के लिए चिकनकारी में कुर्ती स्टाइल से लेकर फ्लोर लेंथ डिजाइन में स्टाइलिश सूट मिल जाएंगे
आजकल इस तरह के कढ़ाई वाले सूट को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है
सिल्क सूट एवरग्रीन फैशन में ट्रेंड पर रहता है और ये सूट देखने में क्लासी और रॉयल नजर आता है
कलीदार सूट आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे, जिनपर बारीकी से कढ़ाई वर्क होता है
आजकल नायरा कट डिजाइन वाले सूट भी काफी ट्रेंड में हैं और ये सूट मार्केट में 700-800 रुपए में मिल जाएंगे
अगर आप भी सूट में फैंसी लुक पाना चाहती हैं, तो आप इस तरह में सिल्क फैब्रिक से सूट ले सकती हैं