सूट-सलवार पहनकर Taapsee Pannu ने की थी शादी, अब बताई लहंगा Ditch करने की वजह

तापसी पन्नू ने मार्च में उदयपुर में एक निजी समारोह में अपने बॉयफ्रेंड माथियास बो से शादी की थी

अभिनेत्री ने अपनी शादी में डिजाइनर लहंगे की बजाय लाल सूट-सलवार पहना था, लेकिन क्यों?

हाल ही में एक इंटरव्यू में तापसी पन्नू ने सूट-सलवार पहनकर शादी करने की वजह का खुलासा किया

अभिनेत्री ने कहा, 'मैं सिख, गुरुद्वारा शादियां देखकर बड़ी हुई हूं, इसलिए मेरे लिए, विंटेज आइडिया....

....शादी करने का क्लासिक विचार हमेशा उचित लाल रंग में था, सलवार कमीज को बॉर्डर पर किनारी के साथ दुपट्टे के साथ जोड़ा गया है....

....यही एकमात्र तरीका है जिससे मैं जानती हूं कि एक दुल्हन दुल्हन की तरह दिखती है....

....और पेस्टल रंग के लहंगे में खुद को तैयार करने की कल्पना करना मेरे लिए वास्तविक शादी जैसा नहीं था'

तापसी ने आगे कहा, 'जब आपके साथ कोई बड़ा नाम होता है, तो खबर लीक होने की संभावना बहुत अधिक होती है....

....मैं इसे बहुत निजी रखना चाहती थी, इसलिए, मेरे कॉलेज के दोस्त, मणि भाटिया ने मेरे सभी आउटफिट डिजाइन किए....

....मेरी पूरी शादी में मेरे पास कोई लहंगा नहीं था क्योंकि मैं सभी समारोहों में खूब डांस करना चाहती थी'

प्यार में हैं Ananya Panday, बर्थडे पर बॉयफ्रेंड ने I Love You कहकर किया प्यार का इजहार

अफवाहों पर लगा विराम, Arjun Kapoor ने की मलाइका के साथ अपने ब्रेकअप की पुष्टि

Sonam Kapoor ने पहना मुल्तानी मिट्टी से तैयार किया गया ब्लाउज

Webstories.prabhasakshi.com Home