T20 World 2024: IND vs AUS मैच में भारत की जीत के ये खिलाड़ी रहे हीरो

टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। 

ऑस्ट्रेलिया के सामने टीम इंडिया ने बेखौफ अंदाज में खेला दिखाया, जिसकी शुरूआत कप्तान रोहित शर्मा ने की।

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाकेदार ओपनिंग कर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 92 रन बनाए। रोहित कंगारुओं के खिलाफ जीत के सबसे बड़े हीरो रहे। 

रोहित शर्मा ने 41 गेंदों में 92 रनों की शानदार पारी खेली। जिसकी बदौलत उन्होंने भारत को 200 के पार पहुंचाया। 


अर्शदीप सिंह ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को रोकने का अहम कार्य किया। उन्होंने शुरुआत में भारत को सफलता दिलाई। इसके बाद उन्होंन 3 विकेट झटके। 


कुलदीप यादव भी भारत की जीत के हीरो रहे। उन्होंने इस मैच में भी बेहतरीन गेंदबाजी की और चार ओवर में मात्र 24 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। 

जसप्रीत बुमराह का टीम इंडिया में होना ही बड़ी बात है। मैच में एक वक्त ऐसा आया जब भारत और जीत के बीच ट्रैविस हेड खड़े थे। उस समय बुमराह ने अपना जलवा दिखाया और हेड का अहम विकेट चटकाया। 


अक्षर पटेल भी भारत के लिए इस मैच में हीरो साबित हुए। पहले तो उन्होंने मिचेल मार्श का असंभव सा कैच लपका। उसके बाद उन्होंने सिर्फ 6 रन देकर विकेट चटकाए। 

ODI में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की हार के जिम्मेदार ये खिलाड़ी

सबसे ज्यादा वनडे मैच हारने वाले भारतीय कप्तानों की लिस्ट

Webstories.prabhasakshi.com Home