परिवारवाद पर घिरे Tejashwi Yadav का Nitish Kumar पर पलटवार
लालू यादव पर नीतीश कुमार के व्यक्तिगत कटाक्ष पर नेता तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है
उन्होंने कहा, वह हमसे कुछ भी कह सकते हैं, वह जो भी कहते हैं वह मेरे लिए आशीर्वाद की तरह है....
....लेकिन बात यह है कि क्या ऐसी व्यक्तिगत टिप्पणियों से बिहार के लोगों को फायदा होगा? चुनाव में मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए....
....उनके लिए ऐसे भाषण कौन लिख रहा है? उन्हें शिक्षा, रोजगार और पलायन रोकने पर बोलना चाहिए....
....जो लोग उनसे बुलवा रहे हैं उन्हें हम बता दें बाबा साहेब अंबेडकर 14 भाई-बहन थे, नेताजी सुभाष चंद्र बोस भी 14 भाई-बहन थे....
....मुख्यमंत्री भी 5 भाई-बहन हैं, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी 7 भाई-बहन थे, पीएम मोदी 6 भाई-बहन हैं और गृह मंत्री अमित शाह 7 भाई-बहन हैं
अपने तंज भरे लहजे में नीतीश ने कहा था कि अब पैदा तो बहुत कर दिया। इतना ज्यादा पैदा करना चाहिए किसी को, बाल बच्चा?....
....अब उन्होंने अपने बेटे, बेटियों और सभी को इसमें शामिल कर लिया है। वे हर जगह कुछ न कुछ कहते रहते हैं