अभिनेता नहीं बनना चाहते थे Suriya, फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले करते थे ये काम

तमिल फिल्म इ़़ंडस्ट्री के मशूहर अभिनेता सूर्या आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं

ऐसे में चलिए राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ब्लॉकबस्टर फिल्म 'सोरारई पोट' के अभिनेता के बारे रोचक बातें जानते हैं

सूर्या का असली नाम सरवनन शिवकुमार है, निर्देशक मणिरत्नम ने उन्हें 'सूर्या' नाम दिया था

सूर्या कभी अभिनेता नहीं बनना चाहते थे, लेकिन बाद में उन्होंने अपने पिता और दिग्गज स्टार शिवकुमार के नक्शेकदम पर चलने का फैसला किया

तमिल इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले सूर्या तीन साल तक मर्चेंडाइजर के तौर पर काम कर चुके हैं

सूर्या के करियर के शुरुआती दौर में उनके पिता शिवकुमार उनके काम को लेकर अंतिम फैसला लेते थे

हालांकि, एक फिल्म के फ्लॉप होने के बाद सूर्या ने अपने करियर के फैसले अपने हाथ में ले लिए थे

सूर्या ने अभिनेत्री ज्योतिका के साथ 11 सितंबर 2006 को शादी की थी, इससे पहले दोनों ने लगभग 7 फिल्मों में साथ काम किया

Kap's Cafe पर हुए हमले पर Kapil Sharma ने क्या कहा?

Babydoll Archi कौन हैं? सोशल मीडिया पर क्यों ट्रेंड कर रही हैं?

MMS लीक ने बर्बाद किया करियर, कृष्ण भक्ति में लीन हुईं Priyanka Pandit

Webstories.prabhasakshi.com Home