Sunil Chhetri कई गाड़ियों के हैं मालिक, जानें भारतीय कप्तान की Net Worth
भारत के फुटबॉल दिग्गज सुनील छेत्री ने अतंर्राष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास का ऐलान किया है।
This browser does not support the video element.
सुनील छेत्री ने एक वीडियो शेयर कर अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया। उनके इस फैसले से फैंस भावुक हो गए।
सुनील छेत्री महान फुटबॉल खिलाड़ियों में शामिल हैं। साथ ही वह देश के सबसे अमीर फुटबॉलर्स में भी शुमार हैं।
साल 2023 में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक सुनील की नेटवर्थ 8.5 करोड़ रुपये है। वह एक साल में फुटबॉल खेलकर 80 लाख से एक करोड़ तक की कमाई करते हैं।
सुनील FSCG फर्स पिंटोला, क्रेड फायर बोल्ट और स्पोर्ट्स कंटेट प्लेटफॉर्म यूवी स्पोर्ट्स को एंडोर्स करते हैं। साल 2019 में उन्होंने प्यूमा के साथ तीन साल का करार किया था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक छेत्री के पास बेहतरीन गाड़ियों का कलेक्शन भी है। जिसमें ऑडी A6, टोयोटा फॉरच्यूनर, किया सेल्टोस और महिंद्रा स्कोरपियो है।
वहीं उनके पास बेंगलुरु में आलीशान घर भी है। ये घर 7000 स्क्वायर वर्ग फुट में फैला हुआ है जिसकी कीमत 2.5 करोड़ बताई गई है।