विराट कोहली के साथ दोस्ती पर खुलकर बोले स्टीव स्मिथ 

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने विराट कोहली के साथ अपनी दोस्ती को लेकर बयान दिया है। 

दरअसल, स्मिथ ने कहा कि उनकी कोहली के साथ उनकी अच्छी बनती है। दोनों एक-दूसरे को मैसेज करते रहते हैं। 


स्टीव स्मिथ और भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली फैब फोर का हिस्सा हैं। इसमें इंग्लैंड के जो रूट और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन भी शामिल हैं। 

स्टीव स्मिथ ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा कि, हम एक-दूसरे के साथ काफी अच्छे से पेश आते हैं। विराट कोहली एक शानदार इंसान होने के साथ-साथ एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं।

स्मिथ का कहना है कि कोहली का सोचने और खेलने का तरीका ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों जैसा ही है। उन्होंने कोहली को अपने विचारों और एक्शन में ऑस्ट्रेलियाई करार दिया। 

स्मिथ ने आगे कहा कि, मेरा मानना है कि विराट कोहली विचारों और एक्शन में ऑस्ट्रेलियाई हैं।

जिस तरह से वह मैच में उतरते हैं जिस तरह से वह चुनौती का सामना करते हैं और विपक्ष टीम पर हावी होने की कोशिश करते हैं, वो कमाल है। 

कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 13 टेस्ट मैचों में 54.08 की औसत से 1252 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक शामिल हैं। 

स्मिथ ने कहा कि उनकी कोहली के संग कोई पर्सनल राइवलरी नहीं है और वह हमेशा ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं। 

IPL इतिहास में सबसे लंबा सिक्स लगाने वाले खिलाड़ी, एक भारतीय भी शामिल

Champions Trophy 2025 के लिए इन टीमों ने किया स्क्वॉड का ऐलान

Champions Trophy 2025: भारत के ये गेंदबाज इंजरी का कर रहे सामना

Webstories.prabhasakshi.com Home