पूरे दिन एनर्जी के लिए सनशाइन कोल्ड ब्रू कॉफी के साथ करें सुबह की शुरुआत

खुद को एनर्जेटिक फील करवाने के लिए आप बूस्टर ड्रिंक के तौर पर कोल्ड ब्रू कॉफी का सेवन कर सकते हैं

चलिए जानते हैं स्वाद से भरपूर सनशाइन कोल्ड ब्रू को घर पर आसानी से कैसे बनाया जा सकता है

सामग्री- 240 मिली कोल्ड ब्रू कॉफी, 120 मिली संतरे का रस, 60 मिली अनानास का रस, 15 मिली ग्रेनेडिन सिरप....

....बर्फ के टुकड़े, गार्निश के लिए माराशिनो चेरी और गार्निश के लिए संतरे के टुकड़े

ऐसे बनाएं- सबसे पहले सर्विंग गिलास को बर्फ के टुकड़ों से भर लें

इसके बाद एक बाउल में कोल्ड ब्रू कॉफी, संतरे का रस और अनानास का रस मिलाएं। इन सबको अच्छे से मिक्स कर लें

अब सभी गिलास में चम्मच के पीछे 15 मिलीलीटर ग्रेनाडीन सिरप डालें। जिससे यह नीचे तक डूब जाए और क्रमिक प्रभाव पैदा करें

फिर हर गिलास में ग्रेनाडीन परत के ऊपर कोल्ड ब्रू कॉफी के मिश्रण को बेहद सावधानी से डालें

सभी गिलास को संतरे के टुकड़े और एक माराशिनो चेरी से सजाएं, इस तरह से सनशाइन कोल्ड ब्रू एनर्जी ड्रिंक बनकर तैयार हो जाएगी

घर पर बनाएं ये हर्बल शैम्पू, पहले इस्तेमाल से कम हो जाएगा हेयर फॉल

Lohri 2025 । लोहड़ी के दिन खाई जाती हैं ये चीजें

सर्दियों में घर पर बनाएं मसालेदार दाल का सूप

Webstories.prabhasakshi.com Home