बालों को चमकदार बनाने में मदद करेगा Star Anise, ऐसे करें इस्तेमाल

खराब जीवनशैली और बढ़ते हुए प्रदूषण की वजह से बालों की चमक गायब हो गई है

खूबसूरत बाल न सिर्फ दिखने में अच्छे लगते हैं बल्कि चेहरे की सुंदरता को भी बढ़ाते हैं

अगर आपके बालों की भी शाइन चली गई है तो आप हेयर ग्रोथ को अच्छा करना चाहते हैं तो....

....किचन में रखे इस चमत्कारिक मसाले का इस्तेमाल करें, जो है चक्रफूल

चक्रफूल का तेल बनाने के लिए सबसे पहले आप नारियल या जैतून का तेल गर्म करें

अब इस तेल में चक्रफूल डालकर तेल की धीमी आंच पर 2 घंटे तक उबलने दें, जिससे स्टार ऐनीज के गुण तेल में आ जाएं

इसके बाद तेल को ठंडा होने दें और फिर छानकर किसी कांच के कंटेनर या डिब्बे में रख दें और इससे मालिश करें

बालों को खूबसूरत और चमदार बनाने के लिए आप चक्रफूल का पानी भी प्रयोग कर सकते हैं

सबसे पहले आप चक्रफूल को गर्म पानी में उबालकर ठंडा होने के लिए रख दें

फिर आप बालों में शैम्पू लगाने के बाद इस पानी से धो लें

Ramadan Recipes: इफ्तार के लिए बनाएं शीर खुरमा, नोट करें रेसिपी

बिना सनस्क्रीन के धूप से खुद को बचाने के 7 आसान तरीके

गर्मियों में आतंक मचाने वाले मच्छरों पर छिड़के ये Lemon Spray

Webstories.prabhasakshi.com Home