गर्मियों में आतंक मचाने वाले मच्छरों पर छिड़के ये Lemon Spray

गर्मी में मच्छरों का आतंक बहुत होता है और इनसे छुटकारा पाने के लिए लोग अक्सर केमिकल-बेस्ड रिपेलेंट्स का इस्तेमाल करते हैं

ये केमिकल-बेस्ड रिपेलेंट्स मच्छरों को घर से दूर रखने में मदद तो करते हैं, लेकिन ये आपकी सेहत को बहुत नुकसान पहुंचाते हैं

ऐसे में आप घर पर कुछ इंग्रीडिएंट्स की मदद से केमिकल फ्री स्प्रे बना सकती हैं

सामग्री- 1 नींबू, 10-12 लौंग, 1 कप पानी और एक स्प्रे बोतल

1 कप पानी उबालें और इसमें लौंग डालें और इन्हें 10 मिनट तक उबलने दें

अब इस मिश्रम को ठंडा होने दें और फिर इसमें नींबू का रस निचोड़ें और अच्छी तरह से मिला लें

अंत में इसे एक स्प्रे बोतल में भरें और फिर खिड़कियों, दरवाजों जैसी जगहों पर इस्तेमाल करें

आप चाहें तो इसे अपनी त्वचा पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि ये नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से बना है

गर्मियों में सिर की घमौरियों से कैसे पाएं राहत

गर्मियों का स्वादिष्ट इलाज है Mango Green Tea Popsicles

देसी Boba Tea Recipe

Webstories.prabhasakshi.com Home