किरोड़ी लाल मीणा की पाला बदलने की अटकलें तेज, समर्थन में उतरे Sachin Pilot

राजस्थान सरकार से इस्तीफा दे चुके भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक डॉ. किरोडी लाल मीणा के समर्थन में अब कांग्रेस के बड़े नेता उतर आये हैं।

राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने प्रकरण पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बने हुए छह महीने ही हुए हैं और मंत्री इस्तीफा देने लग गये हैं।

उन्होंने कहा कि भजन लाल शर्मा सरकार में आपसी खिंचाव साफ नजर आ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस सबसे राज्य में विकास कार्य ठप हो गया है।

सचिन पायलट के बयान के बाद इस तरह की अटकलें भी शुरू हो गयीं कि किरोडी लाल मीणा पाला बदल सकते हैं।

वहीं पिछले दिनों दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात करने के बाद से किरोडी लाल मीणा चुप्पी साधे हुए हैं।

नड्डा ने इस बारे में मीणा को पिछली मुलाकात के दौरान संभवतः बता भी दिया था और उन्हें इस प्रस्ताव पर विचार करने के लिए लगभग सप्ताह भर का समय दिया था।

आज से राजस्थान विधानसभा का सत्र शुरू हुआ है और राजस्थान सरकार ने जो बजट पेश किया है उसकी किरोडी लाल मीणा ने भरपूर तारीफ की है।

जम्मू-कश्मीर सरकार राज्य का दर्जा बहाल करना चाहती है, अनुच्छेद 370 नहीं: Engineer Rashid

पंजाब के CM भगवंत मान ने पूछा सवाल - Ukraine War रोक सकते हैं मोदी तो धुंआ क्यों नहीं?

अभया के लिए न्याय और हेल्थकेयर वर्कर्स के लिए सुरक्षा उपायों की मांग कर रहे डॉक्टर

Webstories.prabhasakshi.com Home