बहराइच हिंसा को लेकर सपा प्रमुख Akhilesh Yadav ने प्रदेश की योगी सरकार पर खड़े किए सवाल

उत्तर प्रदेश के बहराइच में हुए हिंसा को लेकर सियासत तेज हो गई है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर सवाल खड़े किए है।

अखिलेश यादव ने बहराइच में हुए हिंसा को लेकर कहा कि मैं अपील करना चाहूंगा कि सभी संबंधित पक्षों को कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में काम करना चाहिए।

उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा कि प्रशासन, सरकार और मीडिया को पता है कि ऐसा क्यों हुआ। सरकार न्याय करे। जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है।

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि जब जुलूस शुरू हुआ तो प्रशासन को उसके रूट पर पर्याप्त सुरक्षा, पर्याप्त पुलिस तैनाती का ध्यान रखना चाहिए था।

यादव ने कहा कि अगर मैं बताऊं कि उन लाउडस्पीकरों पर क्या बज रहा था तो सरकार कुछ और ही कहेगी। प्रशासन को ध्यान देना चाहिए था कि लाउडस्पीकर पर क्या बजाया जा रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि प्रशासन की लापरवाही के कारण इतनी बड़ी घटना घटी। बहराइच में जो कुछ हो रहा है उसके लिए सरकार, प्रशासन और उनकी वोट बैंक की राजनीति जिम्मेदार है।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि वे जानबूझकर ऐसा कर रहे हैं। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे भाजपा की चाल को समझें वे नफरत फैलाकर और समाज को बांटकर राजनीतिक लाभ लेना चाहते हैं।

केरल को 'मिनी पाकिस्तान' बताने पर Pinarayi Vijayan ने लोगों से एकता की किया आह्वान

मुख्यमंत्री Biren Singh ने जताई उम्मीद - हिंसाग्रस्त मणिपुर में इस साल बहाल होगी शांति

धक्का-मुक्की को लेकर भाजपा सांसद Sarangi का आरोप, राहुल ने बाउंसर जैसा किया व्यवहार

Webstories.prabhasakshi.com Home