Sonu Sood की फिल्म Fateh का फुल-ऑन एक्शन वाला ट्रेलर रिलीज

अभिनेता सोनू सूद की नयी फिल्म 'फतेह' का ट्रेलर रिलीज हो गया है

सोमवार को रिलीज हुए ट्रेलर में फुल-ऑन एक्शन और खूब खून खराबा भरा हुआ है

इस फिल्म से सोनू सूद निर्देशन की दुनिया में कदम रख रहे हैं

फिल्म साइबर क्राइम पर आधारित है, जो 10 जनवरी 2025 को रिलीज होगी

सोनू सूद ने खुलासा किया कि वह इस फिल्म से होने वाली पूरी कमाई दान करेंगे

अभिनेता ने हाल ही में यह घोषणा करते हुए बताया कि 'फतेह' देश के लोगों के लिए बनाई गई फिल्म है

इससे होने वाली पूरी कमाई वृद्धाश्रम और अनाथालयों को दान की जाएगी

अभिनेता के इस फैसले ने प्रशंसकों का दिल जीत लिया है

Shefali Jariwala की मौत कैसे हुई, इस इतना सस्पेंस क्यों?

शादीशुदा अभिनेता Vijay को डेट कर रही हैं Trisha Krishnan?

काली ड्रेस पहनकर सुर्खियों में आईं Priyanka Chopra

Webstories.prabhasakshi.com Home