Sonu Sood की फिल्म Fateh का फुल-ऑन एक्शन वाला ट्रेलर रिलीज

अभिनेता सोनू सूद की नयी फिल्म 'फतेह' का ट्रेलर रिलीज हो गया है

सोमवार को रिलीज हुए ट्रेलर में फुल-ऑन एक्शन और खूब खून खराबा भरा हुआ है

इस फिल्म से सोनू सूद निर्देशन की दुनिया में कदम रख रहे हैं

फिल्म साइबर क्राइम पर आधारित है, जो 10 जनवरी 2025 को रिलीज होगी

सोनू सूद ने खुलासा किया कि वह इस फिल्म से होने वाली पूरी कमाई दान करेंगे

अभिनेता ने हाल ही में यह घोषणा करते हुए बताया कि 'फतेह' देश के लोगों के लिए बनाई गई फिल्म है

इससे होने वाली पूरी कमाई वृद्धाश्रम और अनाथालयों को दान की जाएगी

अभिनेता के इस फैसले ने प्रशंसकों का दिल जीत लिया है

Gold Digger के लेबल पर Dhanashree Verma ने ली चुटकी

Trolling पर Avneet Kaur ने कहा, मैं इन सब पर ध्यान नहीं देती

भारतीय दुल्हन से उसके शादी वाले दिन मिलने पहुंचे Justin Bieber

Webstories.prabhasakshi.com Home