मां बनी Sonnalli Seygall, बेटी को दिया जन्म, पति ने साझा की खुशखबरी
'प्यार का पंचनामा' की अभिनेत्री सोनाली सहगल मां बन गयी हैं, उन्होंने गुरुवार को मुंबई में एक बेटी को जन्म दिया
अभिनेत्री के पति अशेष एल सजनानी ने सोशल मीडिया पर बेटी के आगमन की घोषणा की
जोड़े के प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि सोनाली और अशेष अपने नन्हे बच्चे के आने से बेहद खुश हैं...
...मां और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं और ठीक हैं, यह उनके जीवन का सबसे खास दिन है और वे अपने जीवन में आए सभी प्यार के लिए आभार से भरे हुए हैं
सोनाली और अशेष ने अगस्त में घोषणा की थी कि वह अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं
सोनाली और अशेष ने 2023 के जून में एक निजी और सिंपल समारोह में शादी रचाई थी
दोनों ने पंजाबी रीति-रिवाज के साथ मुंबई के एक गुरुद्वारे में शादी की थी