BJP पर भड़कीं Sonia Gandhi, देश में Congress पार्टी के पक्ष में माहौल होने का किया दावा

राज्यसभा सदस्य सोनिया गांधी ने आज पार्टी संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला है।

सोनिया गांधी ने भाजपा और आरएसएस पर आरोप लगाया कि सरकार लोकसभा चुनाव में लगे झटके से सबक लेने की बजाय विभाजन और डर फैलाने की नीति पर कायम है।

उन्होंने कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में पार्टी नेताओं से यह आह्वान भी किया कि लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद माहौल पार्टी के पक्ष में है।

संसदीय दल के प्रमुख के तौर पर दिए गए अपने भाषण में गांधी ने कहा कि आत्मसंतुष्ट और अति आत्मविश्वासी नहीं बनना है तथा एकजुट होकर काम करना है।

सोनिया गांधी ने उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा के मार्ग में दुकानदारों के नाम प्रदर्शित करने के शासनादेश से जुड़े विवाद का परोक्ष रूप से....

.... यह संगठन खुद को एक सांस्कृतिक संगठन कहता है लेकिन पूरी दुनिया जानती है कि यह भाजपा का राजनीतिक और वैचारिक आधार है।

उन्होंने कहा कि कुछ ही महीनों में चार राज्यों में चुनाव होने हैं। हमें लोकसभा चुनाव में बनी स्थिति को बरकरार रखना चाहिए।

जम्मू-कश्मीर सरकार राज्य का दर्जा बहाल करना चाहती है, अनुच्छेद 370 नहीं: Engineer Rashid

पंजाब के CM भगवंत मान ने पूछा सवाल - Ukraine War रोक सकते हैं मोदी तो धुंआ क्यों नहीं?

अभया के लिए न्याय और हेल्थकेयर वर्कर्स के लिए सुरक्षा उपायों की मांग कर रहे डॉक्टर

Webstories.prabhasakshi.com Home