Sonam Kapoor ने पहना मुल्तानी मिट्टी से तैयार किया गया ब्लाउज

अभिनेत्री सोनम कपूर की लेटेस्ट तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है

दरअसल, अभिनेत्री ने दिवाली से ठीक पहले ट्रेडिशनल कपड़ों में अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं

अभिनेत्री ने नारंगी रंग का खादी का लहंगा और दुपट्टा पहना हुआ था, लेकिन एक ट्विस्ट के साथ

ट्विस्ट ये था कि अभिनेत्री ने किसी कपड़े का नहीं बल्कि कर्नाटक की लाल मिट्टी और मुल्तानी मिट्टी से बना बॉडी ऑर्नामेंट ब्लाउज के तौर पर पहना था

सोनम और उनकी बहन रिया कपूर की क्रिएटिविटी देखकर लोग हैरान रह गए हैं

सोनम का यह पहनावा एक पोशाक से कहीं अधिक है, यह पुनरुद्धार, जमीन से जुड़ने और आंतरिक देवी और देव का जश्न मनाने की एक कहानी है

यह पहनावा भूमि से हमारे संबंध का जश्न मनाता है - जिस धरती से हम आते हैं, और यह जो आंतरिक शक्ति और गर्व पैदा करता है

महिलाओं में ग्लैमर का जश्न मनाना चाहिए, Odela 2 की प्रेस मीट में बोलीं Tamannaah Bhatia

अभिनेत्री Kiara Advani ने फिल्म Toxic में काम करने के लिए ली इतनी फीस

Tara Sutaria और Aadar Jain के रिश्ते पर बोलीं Alekha Advani

Webstories.prabhasakshi.com Home