Sonam Kapoor ने अटेंड किया Paris Fashion Week का डायर शो, इस ड्रेस में ढाया कहर

सोनम कपूर ने बड़े ही स्टाइलिस्ट अवतार में पेरिस फैशन वीक में डायर शो में भाग लिया

अभिनेत्री ने डायर शो में उनके क्रूज 2025 कलेक्शन से एक ब्लैक ड्रेस का चुनाव किया था

सोनम के आउटफिट में एक सिलवाया हुआ ब्लैक ट्रेंच कोट शामिल था, जिस पर कंधे पर नाजुक फूलों की कढ़ाई की गई थी

एक बड़ी स्कर्ट और स्ट्रक्चर्ड कोर्सेट के साथ अभिनेत्री ने अपने ऑउटफिट को कम्पलीट किया था

सोनम ने हल्के मेकअप, पिंक लिपस्टिक और पिंक ब्लश के साथ आँखों पर हल्के भूरे रंग के टोन से ध्यान आकर्षित किया

हेयर और मेकअप आर्टिस्ट नम्रता सोनी ने सोनम कपूर के लुक का वर्णन किया

उन्होंने कहा कि यह एक नियंत्रित लुक है, जो इसे बहुत आधुनिक बनाता है, लेकिन साथ ही इसमें परंपरा का भी स्पर्श है

मां बनी Devoleena Bhattacharjee, बेटे को दिया जन्म

Radhika Apte के मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरें बटोर रही सुर्खियां

तबले को नई पहचान देने वाले उस्ताद जाकिर हुसैन ने दुनिया को कहा अलविदा

Webstories.prabhasakshi.com Home