फैशन आइकन सोनम कपूर ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा की
उन्होंने सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत और सिंपल पोस्ट साझा किया
कैप्शन में उन्होंने केवल “Mother” लिखा
तस्वीरों में वह हॉट-पिंक विंटेज सूट में बेबी बंप दिखा रही हैं
यह आउटफिट प्रिंसेस डायना को एक श्रद्धांजलि थी
पति आनंद आहूजा ने इसे 'डबल ट्रबल' कहकर उत्साह व्यक्त किया
यह कपल पहले से ही अगस्त 2022 में जन्मे बेटे वायु के माता-पिता हैं