अभिनेत्री सोभिता धुलिपाला नागा चैतन्य के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं
दोनों की शादी की रश्में भी शुरू हो गयी हैं, जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं
इन सब के बीच अभिनेत्री ने बीती रात फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में शिरकत की
इस पार्टी में, सोभिता ने सिल्वर और ब्लू रंग की साड़ी का चुनाव किया था
अभिनेत्री ने झुमके और चूड़ियों के साथ अपने दिवाली पार्टी लुक को कम्पलीट किया था
पार्टी से एक दिन पहले, सोभिता ने इंस्टाग्राम पर पसुपु दंचदम समारोह की तस्वीरें साझा की थीं
उन्होंने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, 'गोधुमा राय पसुपु दंचदम और इसलिए यह शुरू हुआ'