Manish Malhotra की दिवाली पार्टी में Sobhita Dhulipala ने लूटी महफिल

अभिनेत्री सोभिता धुलिपाला नागा चैतन्य के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं

दोनों की शादी की रश्में भी शुरू हो गयी हैं, जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं

इन सब के बीच अभिनेत्री ने बीती रात फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​की दिवाली पार्टी में शिरकत की

इस पार्टी में, सोभिता ने सिल्वर और ब्लू रंग की साड़ी का चुनाव किया था

अभिनेत्री ने झुमके और चूड़ियों के साथ अपने दिवाली पार्टी लुक को कम्पलीट किया था

पार्टी से एक दिन पहले, सोभिता ने इंस्टाग्राम पर पसुपु दंचदम समारोह की तस्वीरें साझा की थीं

उन्होंने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, 'गोधुमा राय पसुपु दंचदम और इसलिए यह शुरू हुआ'

Priyanka Chopra का सबसे ग्लैमरस दिवाली लुक देखें

मनीष मल्होत्रा की पार्टी में Tara Sutaria और Veer Pahariya का रेड कार्पेट डेब्यू

Hardik Pandya की नई गर्लफ्रेंड Mahieka Sharma कौन हैं?

Webstories.prabhasakshi.com Home