साड़ी में Sobhita Dhulipala ने साझा की तस्वीरें, फ्लॉन्ट की सगाई की अंगूठी

अभिनेता नागा चैतन्य संग सगाई के बाद से अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला पर लोगों की नजरें हैं

अभिनेत्री ने बुधवार को अपनी कुछ ताजा तस्वीरें साझा कर सोशल मीडिया पर आग लगा दी है

तस्वीरों में, अभिनेत्री एनिमल प्रिंट साड़ी में अपनी सगाई की शानदार अंगूठी फ्लॉन्ट करती हुई दिख रही हैं

अभिनेत्री का लुक सुंदर लग रहा है, जिसे उन्होंने सोने के आभूषणों के साथ पूरा किया है

अपनी इन तस्वीरों के साथ शोभिता ने कैप्शन में लिखा, 'इस सफारी-नोयर को अभी कॉल कर रही हूँ'

बता दें, शोभिता ने 8 अगस्त को परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में चैतन्य से सगाई की थी

दोनों लंबे समय से डेट कर रहे थे, जिसकी कभी उन्होंने आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की थी

Shweta Tiwari ने खोला अपनी फिट बॉडी का राज

Adolescence के मशहूर स्टार Owen Cooper ने रचा इतिहास

मुंबई को बंबई कहने पर Kapil Sharma को मिली MNS की धमकी

Webstories.prabhasakshi.com Home