करोड़ों की संपत्ति की मालकिन Smriti Irani कभी McDonald's में किया करती थी काम

कार्ली टेल्स के साक्षात्कार में स्मृति ईरानी ने अभिनेत्री बनने के शुरूआती स्ट्रगल के बारे में बात की

स्मृति ईरानी ने बताया कि वह सात साल की थी, जब उनके परिवार को घर के बाहर निकाल दिया गया था

अभिनेत्री ने आगे बताया कि सड़क किनारे ब्यूटी प्रोडक्ट्स बेचना उनकी पहली नौकरी थी, इसमें उन्हें हर दिन 200 रुपये मिलते थे

स्मृति ने बताया कि वह जेट एयरवेज में एयर होस्टेस का इंटरव्यू देने गयी थी, लेकिन उनका सिलेक्शन नहीं हुआ

इसके बाद उन्होंने मैकडॉनल्ड्स में जॉब के लिए इंटरव्यू दिया, जिसके बाद उन्होंने वहां बर्तन धोने का काम किया

अभिनेत्री ने बताया कि मैं क्लैंच साइन करने के लिए यूनिटी कपूर के ऑफिस गई थी, मुझे किसी की बहन का रोल ऑफर हुआ था....

....यूनिटी के ऑफिस में बैठे एस्ट्रोलोजर ने जब मुझे देखा तो उन्होंने एकता कपूर से मुझे रोकने को कहा....

....इसके बाद यूनिटी ने मेरा पुराना कॉन्ट्रैक्ट कैंसिल कर के मुझे 'सास भी कभी बहू थी' ऑफर किया

महिलाओं में ग्लैमर का जश्न मनाना चाहिए, Odela 2 की प्रेस मीट में बोलीं Tamannaah Bhatia

अभिनेत्री Kiara Advani ने फिल्म Toxic में काम करने के लिए ली इतनी फीस

Tara Sutaria और Aadar Jain के रिश्ते पर बोलीं Alekha Advani

Webstories.prabhasakshi.com Home