इन टिप्स की मदद से दूर होगी Mixer Jar से आने वाली गंध
मिक्सर या ग्राइंडर में लहसुन और प्याज पीसने से इसकी गंध जार में रह जाती है
ऐसे में अगर उस जार में कुछ और पीसा जाए, तो उसमें भी प्याज-लहसुन की महक आने लगती हैं
चलिए इन सिंपल टिप्स की मदद से मिक्सर या ग्राइंडर के जार को साफ करें और लहसुन-प्याज की गंध से छुटकारा पाएं
बेकिंग सोडा और विनेगर दोनों को आप क्लींजर की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं, ये दोनों गंध को दूर करने में भी कारगर हैं
आप आधा कप विनेगर और एक चम्मच बेकिंग सोडा को जार में डाल लें
फिर जार को ऐसे ही 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें और इसके बाद जार को पानी से अच्छे से साफ कर लें
मिक्सी के जार से लहसुन-प्याज की महक दूर करने के लिए आप इसमें नींबू का रस और एक चम्मच बेकिंग सोडा डाल दीजिए
फिर इस जार में दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें और फिर जार को हल्के गुनगुने पानी से धो लें