Siddharth और Aditi Rao Hydari ने गुपचुप रचा ली शादी! सोशल मीडिया पर उडी अफवाह

अभिनेत्री अदिति राव हैदरी और अभिनेता सिद्धार्थ ने एक-दूसरे से शादी कर ली है

रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों ने तेलंगाना के वानापर्थी जिले में शादी की है

123तेलुगु मीडिया एजेंसी के दावों के अनुसार, शादी वानापर्थी जिले में श्रीरंगपुर के श्री रंगनायकस्वामी मंदिर में हुई है

जोड़े ने अपने शादी समारोह में सिर्फ करीबियों और परिवार के लोगों को आमंत्रित किया

जानकारी के लिए बता दें कि जोड़े ने अभी तक अपने निजी विवाह समारोह के बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं की है

हैदरी और सिद्धार्थ काफी लंबे समय से एक-दूसरे के साथ रिश्ते में थे

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दोनों ने अपने रिश्ते में होने की पुष्टि की थी

बता दें, सिद्धार्थ और अदिति की पहली मुलाकात 2021 में रिलीज हुई महा समुद्रम के सेट पर हुई थी

डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी नहीं रुके Varun Dhawan, करते रहे इस अभिनेत्री को किस

क्रोएशियाई फुटबॉलर Petar Sliskovic को डेट कर रही हैं Neha Sharma?

खुद निकली या निकाली गई, क्या है Aashiqui 3 और Triptii Dimri से जुड़ा विवाद

Webstories.prabhasakshi.com Home