Siddharth और Aditi Rao Hydari ने गुपचुप रचा ली शादी! सोशल मीडिया पर उडी अफवाह

अभिनेत्री अदिति राव हैदरी और अभिनेता सिद्धार्थ ने एक-दूसरे से शादी कर ली है

रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों ने तेलंगाना के वानापर्थी जिले में शादी की है

123तेलुगु मीडिया एजेंसी के दावों के अनुसार, शादी वानापर्थी जिले में श्रीरंगपुर के श्री रंगनायकस्वामी मंदिर में हुई है

जोड़े ने अपने शादी समारोह में सिर्फ करीबियों और परिवार के लोगों को आमंत्रित किया

जानकारी के लिए बता दें कि जोड़े ने अभी तक अपने निजी विवाह समारोह के बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं की है

हैदरी और सिद्धार्थ काफी लंबे समय से एक-दूसरे के साथ रिश्ते में थे

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दोनों ने अपने रिश्ते में होने की पुष्टि की थी

बता दें, सिद्धार्थ और अदिति की पहली मुलाकात 2021 में रिलीज हुई महा समुद्रम के सेट पर हुई थी

Kap's Cafe पर हुए हमले पर Kapil Sharma ने क्या कहा?

Babydoll Archi कौन हैं? सोशल मीडिया पर क्यों ट्रेंड कर रही हैं?

MMS लीक ने बर्बाद किया करियर, कृष्ण भक्ति में लीन हुईं Priyanka Pandit

Webstories.prabhasakshi.com Home