एक दूसरे के हुए Siddharth और Aditi Rao Hydari, 400 साल पुराने मंदिर में रचाई शादी

अभिनेत्री अदिति राव हैदरी और अभिनेता सिद्धार्थ शादी के बंधन में बंध गए हैं

अदिति और सिद्धार्थ ने वानापर्थी के 400 साल पुराने मंदिर में शादी रचाई

दोनों की शादी एक निजी समारोह में हुई, जिसमें करीबी दोस्त और परिवार वाले शामिल हुए

शादी के खास दिन के लिए अदिति ने एक सुनहरी साड़ी का चुनाव किया था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं

सिद्धार्थ ने मैचिंग धोती के साथ एक सफेद कुर्ता पहना था, जिसमें वह पारंपरिक दूल्हा लग रहे थे

नवविवाहित जोड़े ने अपने सोशल मीडिया पर शादी की मनमोहक तस्वीरें साझा की हैं

इनके साथ उन्होंने लिखा, 'तुम मेरे सूर्य, मेरे चंद्रमा और मेरे सभी सितारे हो...

...अनंत काल तक पिक्सी सोलमेट बने रहना... हंसी, कभी बड़े न होना...

...अनंत प्रेम, प्रकाश और जादू, मिस्टर और मिसेस अदु-सिद्धू'

सौ टक्का सिंगल हैं Kartik Aaryan, खुद किया खुलासा, खुश हुईं महिला प्रशंसक

Shweta Tiwari ने ऑल-ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में कहर ढाने में नहीं छोड़ी कोई कसर

डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी नहीं रुके Varun Dhawan, करते रहे इस अभिनेत्री को किस

Webstories.prabhasakshi.com Home