दिल्ली के किसानों से मिले Shivraj Singh, दिल्ली सरकार पर जमकर साधा निशाना

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली के किसानों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की, जो भारतीय जनता पार्टी का एक संदेश था।

कृषि मंत्री ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के कार्यान्वयन न होने पर मुख्यमंत्री आतिशी को पत्र लिखा है।

चौहान के मुताबिक उन्होंने हाल ही में सभी कृषि मंत्रियों की एक बैठक बुलाई और दिल्ली में एक भी नहीं है। यहां 'पीएम फसल बीमा योजना' लागू नहीं है।

शिवराज ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य सरकार किसानों के लिए एक आपदा बन गई है।

उन्होंने कहा कि किसानों ने मुझसे कहा कि वे केंद्र द्वारा दी जाने वाली योजनाओं का लाभ नहीं उठा सकते क्योंकि उन्हें दिल्ली में लागू नहीं किया गया है।

भाजपा नेता ने आगे कहा कि आप केंद्र से पैसा लेकर किसानों को क्यों नहीं दे रहे हैं? आपकी सरकार यहां किसानों के लिए आप-डीए बन गई है।

उन्होंने कहा कि वे मुफ्त बिजली की बात करते हैं लेकिन वे दिल्ली के किसानों को बढ़ी हुई दरों पर बिजली उपलब्ध करा रहे हैं। यहां सोलर पंप योजना लागू नहीं की गयी है।

राहुल ने जाति जनगणना को बताया फर्जी, Lalan Singh बोले- वह खुद फर्जीवाड़े के सरदार

पटना में छात्रों से मिले Rahul Gandhi, कहा- सरकार ने छात्रों के सपनों को कुचला

मिल्कीपुर में अखिलेश ने किया बीजेपी की हार का दावा, बोले- इतिहास का सबसे बड़ा उपचुनाव

Webstories.prabhasakshi.com Home