Shivraj - बांग्लादेशी घुसपैठिये झारखंड के लिए खतरा, उन्हें उखाड़ फेंकना भाजपा का संकल्प

झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठिये का मुद्दा भाजपा की ओर से खूब उठाया जा रहा है। भाजपा इसको लेकर हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साध रही है।

इन सबके बीच केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर से इस मामले को लेकर हेमंत सोरेन सरकार पर सीधा वार किया है।

उन्होंने कहा कि झारखंड में झामुमो-कांग्रेस सरकार के संरक्षण में बांग्लादेशी घुसपैठिये राज्य में प्रवेश कर रहे हैं। वे न सिर्फ यहां आ रहे हैं बल्कि राज्य के लिए खतरा भी बन रहे हैं।

भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि यह झामुमो-कांग्रेस सरकार आधार कार्ड और राशन कार्ड बनाती है और उन्हें वोटिंग सूची में जोड़ती है।

उन्होंने कहा कि वे हमारी आदिवासी बेटियों से शादी करते हैं और उनके नाम पर जमीन खरीदते हैं। ये घुसपैठिये हमारी आदिवासी बेटियों और झारखंड के लिए खतरा बन रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि झारखंड की जनता 'रोटी, बेटी और माटी' को बचाने के लिए कृतसंकल्पित है। आदिवासियों की आबादी घटकर मात्र 28 फीसदी रह गयी है।

शिवराज ने कहा कि हेमंत जी बौखला गए हैं। उनके पापों का घड़ा भर चुका है, झारखंड की जनता उन्हें कुर्सी से उतारने का फैसला ले चुकी है और जनता भाजपा को जिताएगी।

PM Modi के खिलाफ अपशब्दों पर भड़के Chirag Paswan

Vaishno Devi में भूस्खलन की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 32 हुई

भारत-जापान संबंधों पर बोले PM Modi

Webstories.prabhasakshi.com Home