सीएम पद को लेकर शिवसेना बोली - चुनाव में हमारी सरकार का चेहरा थे Eknath Shinde

महाराष्ट्र की राजनीति में एक घटनाक्रम में, शिवसेना ने मुख्यमंत्री पद के लिए अपना दावा पेश किया है। फिलहाल नेतृत्व को लेकर चर्चा जारी है।

पार्टी के नेता संजय शिरसाट ने स्पष्ट किया कि शिंदे अभी भी शीर्ष पद की दौड़ में हैं, उन्होंने इस धारणा को खारिज कर दिया कि उन्हें दरकिनार कर दिया गया है।

शिरसाट के मुताबिक, मुख्यमंत्री पद को लेकर अंतिम फैसला दिल्ली में होगा और चल रही चर्चा नतीजे को आकार देने में अहम भूमिका निभाएगी।

संजय शिरसाट ने इस बात पर जोर दिया कि चुनाव के बाद एकनाथ शिंदे सरकार का चेहरा बने रहेंगे और शिवसेना के विधायक चाहते हैं कि वह मुख्यमंत्री बने रहें।

उन्होंने यह भी बताया कि महाराष्ट्र में नगरपालिका चुनाव होने वाले हैं, इसलिए निर्णय लेते समय पार्टी की चुनावी संभावनाओं पर विचार किया जाएगा।

हालांकि एनसीपी का अजित पवार गुट और बीजेपी का देवेंद्र फडणवीस खेमा अगले सीएम के तौर पर फड़णवीस को समर्थन देने पर सहमत हो गया है।

शिंदे खेमा अपने इस विश्वास पर कायम है कि एकनाथ शिंदे को सीएम का पद बरकरार रखना चाहिए, क्योंकि उनके कई विधायक उनका पुरजोर समर्थन कर रहे हैं।

पोप के निधन के बाद पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी ने जताया शोक

एलन मस्क ने भारत आने के प्लान पर कही ये बड़ी बात

ताजमहल आज बनाने में आएगा इतना खर्च

Webstories.prabhasakshi.com Home