Zaheer Iqbal संग Sonakshi Sinha की शादी की Shatrughan Sinha को नहीं जानकारी?

अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा इस महीने अंत में अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग शादी करने जा रही हैं

सोनाक्षी की शादी पर उनके पिता और अभिनेता-राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा का बयान सामने आया है

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, 'मैं अभी दिल्ली में हूं, चुनाव नतीजे आने के बाद मैं यहां आ गया.....

.....मैंने अपनी बेटी की प्लान के बारे में किसी से बात नहीं की है, तो आपका सवाल है कि क्या वह शादी कर रही है?.....

.....इसका जवाब यह है कि उसने शादी कर ली है, उसने मुझे इसके बारे में कुछ नहीं बताया.....

.....मैं भी उतना ही जानता हूं जितना मैं मीडिया ने पढ़ा है, मुझे इस बारे में उतना ही पता है जितना मीडिया ने मुझे बताया है.....

.....अगर और जब वह मुझे विश्वास में लेगी, मैं और मेरी पत्नी इस जोड़े को देंगे मेरा आशीर्वाद, हम उसकी हमेशा खुशी की कामना करते हैं.....

.....हमें उसके फैसले पर पूरा भरोसा है, एक सहमति देने वाली वयस्क के रूप में वह कभी भी कोई गैर-संवैधानिक या अवैध निर्णय नहीं लेगी.....

.....मैं कहना चाहूंगा कि जब भी मेरी बेटी की शादी होगी, मैं बारात के ठीक सामने नाचना चाहूंगा.....

.....मेरे करीबी लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि मुझे इस बारे में जानकारी क्यों नहीं है और मीडिया में हैं.....

.....मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि आज कल बच्चे की सहमति नहीं लेते, सिर्फ सूचित करते हैं'

Manish Malhotra की साड़ी में गोल्डन गर्ल बनीं Janhvi Kapoor

सिंगल नहीं है Ishaan Khatter, इंटरव्यू में पुष्टि, नहीं बताया GF का नाम

Malaika Arora के पिता का निधन, जांच में जुटी पुलिस

Webstories.prabhasakshi.com Home