Bangladesh Violence को लेकर बोले शशि थरूर - दोस्ती के हर प्रतीक पर हो रहा हमला

बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि जब दोनों देशों के बीच दोस्ती के हर प्रतीक पर हमला हो रहा है।

बांग्लादेश में उथल-पुथल पर प्रकाश डालते हुए थरूर ने कहा कि यह देखना दुखद है कि जिसे कभी लोकतांत्रिक क्रांति के रूप में मनाया....

.... तथा हिंदू अल्पसंख्यकों को निशाना बनाकर हिंसा में बदल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि भारत को बांग्लादेश के लोगों के साथ खड़ा होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जब बांग्लादेश के साथ भारत की मित्रता के हर प्रतीक पर हमला किया जा रहा है, तो हमारे लिए नजरअंदाज करना कठिन है।

थरूर ने बढ़ा-चढ़ाकर बताया कि किस तरह जारी हिंसा के दौरान कई संस्थानों में तोड़फोड़ की गई, जिससे भारत के लोगों के लिए यह "बहुत नकारात्मक" संकेत बन गया।

उन्होंने कहा कि भारतीय सैनिकों के सामने पाकिस्तानी सेना के आत्मसमर्पण की प्रतिमा को तोड़ दिया गया है। भारतीय सांस्कृतिक केंद्र को नष्ट कर दिया गया है।

थरूर ने कहा कि ये सभी चीजें भारत के लोगों के लिए बहुत नकारात्मक संकेत हैं। इस तरह से सामने आना बांग्लादेश के हित में भी नहीं है।

PM Modi के खिलाफ अपशब्दों पर भड़के Chirag Paswan

Vaishno Devi में भूस्खलन की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 32 हुई

भारत-जापान संबंधों पर बोले PM Modi

Webstories.prabhasakshi.com Home