सरकार में मंत्री छगन भुजबल से मुलाकात के दो दिन बाद Sharad Pawar ने तोड़ी चुप्पी

छगन भुजबल और एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार की मुलाकात के बाद अटकलों का दौर लगातार जारी है। इस सब के बीच शरद पवार ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

शरद पवार ने कहा कि उन्होंने बारामती में कुछ अच्छे भाषण दिये थे और मेरे बारे में कुछ कहा था। फिर वो मुझसे मिलने आये।

उन्होंने कहा कि मेरी तबीयत ठीक नहीं थी... मैं उठा और उनसे मिला। उन्होंने मुझे महाराष्ट्र के हित के लिए बातें बताईं और चाहते थे कि मैं चर्चा के लिए आऊं।

उन्होंने मुझे एक बैठक के बारे में बताया जिसमें मैं शामिल नहीं हुआ। वह बैठक सीएम ने बुलाई थी, वह आरक्षण के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक थी।

पवार ने आगे कहा कि जब मुख्यमंत्री अनशन कर रहे थे तब मनोज जारांगे पाटिल ने मराठा आरक्षण पर उनसे बात की। मुझे उन बातचीत के बारे में जानकारी नहीं थी।

एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि जारांगे पाटिल और राज्य सरकार के लोग बातचीत कर रहे हैं। लेकिन हमें नहीं पता कि वे क्या चर्चा कर रहे हैं।

शरद पवार ने यह भी बताया कि भुजबल ने मुझसे कहा कि कुछ कदम उठाएं अन्यथा महाराष्ट्र में कुछ समस्याएं होंगी लेकिन मुझे लगता है कि समन्वय बनाना सरकार की जिम्मेदारी है।

Baramati में पवार बनाम पवार, सुप्रिया सुले बोलीं- लोकतंत्र में सभी चुनाव लड़ सकते हैं

दिल्ली और बंगाल के बुजुर्गों से PM Modi ने मांगी माफी, बोले- आपकी सेवा नहीं कर पाऊंगा

एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी पर भड़के Giriraj Singh, कहा- हिंदुओं में अफ़वाह मत फैलाइए

Webstories.prabhasakshi.com Home