Flavoured Lassi । गर्मियों में सर्व करें ये अलग-अलग तरह की लस्सी

चिलचिलाती गर्मी में लस्सी पीना काफी अच्छा माना जाता है, यह बॉडी को हाइड्रेट करने में मदद करता है

साथ ही साथ, प्रोबायोटिक होने के कारण यह गट हेल्थ के लिए भी काफी अच्छा है

ऐसे में अगर आप कुछ अलग टेस्ट ट्राई करना चाहते हैं तो अलग-अलग तरह की लस्सी बनाकर पीएं

नारियल की लस्सी बनाने के लिए दही, नारियल दूध और थोड़ी सी चीनी या गुड़ को डालकर ब्लेंड करें

जब दही को आम के साथ मिलाया जाता है, तो आपको एक बेमिसाल स्वाद मिलता है

अगर आप अपनी लस्सी को एक बेहद ही रिफ्रेशिंग टेस्ट देना चाहते हैं तो ऐसे में पुदीना लस्सी बनाकर पीएं

लस्सी की इस क्लासिक रेसिपी को बनाने के लिए आप रोज़ सिरप या एसेंस का इस्तेमाल कर सकते हैं

Sonali Bendre के सलवार-सूट लुक्स से ले आइडिया, दिखेंगी जवां

इन टिप्स की मदद से दूर होगी Mixer Jar से आने वाली गंध

एक्ने और दाग-धब्बों से परेशान हैं? इस्तेमाल करें गुड़हल का फेस पैक

Webstories.prabhasakshi.com Home