महिलाओं को प्रतिमाह 1,000 रुपये देने की योजना 7-10 दिनों में शुरू होगी : CM Atishi

मुख्यमंत्री आतिशी ने शहर की महिलाओं को 1,000 रुपये की मासिक सहायता देने वाली योजना को अगले 7 से 10 दिनों में शुरू करने की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि सरकार पंजीकरण प्रक्रिया पर काम कर रही है। वित्त वर्ष के अंत से पहले 31 मार्च, 2025 तक महिलाओं को इस योजना के तहत एक या दो किस्तें मिलेंगी।

अरविंद केजरीवाल ने योजना शुरू करने की घोषणा की थी और वादा किया था कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में लौटती है तो राशि बढ़ाकर 2,100 रुपये कर दी जाएगी।

सीएम आतिशी ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह योजना महिलाओं को सशक्त बनाने के सरकार के वादे को पूरा करती है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने विपक्ष द्वारा इस पहल को बाधित करने के सभी प्रयासों के बावजूद हमने इसे सफलतापूर्वक लागू किया है।’’

आतिशी ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि उन्हें छोटी-छोटी व्यक्तिगत जरूरतों के लिए महिलाओं को परिवार के सदस्यों पर निर्भर ना रहना पड़े।

मुख्यमंत्री ने बताया कि आयकर का भुगतान करने वाली महिलाएं और जो पहले से ही किसी भी प्रकार की पेंशन प्राप्त कर रही हैं, वे इस योजना के लाभ के लिए पात्र नहीं होंगी।

बीजेपी का कांग्रेस पर बड़ा हमला - अर्बन नक्सल के चंगुल में हैं राहुल गांधी

जन सुराज के प्रमुख Prashant Kishore ने 14 दिनों बाद तोड़ा अनशन, गंगा में लगाई डुबकी

कानून मंत्री Arjun Meghwal बोले - वक्फ बिल पर चल रहा काम, जल्द आएंगे नतीजे

Webstories.prabhasakshi.com Home