फर्जी कॉल के जरिए हो रही ठगी, रहें सावधान

जबसे इंटरनेट का युग आया है तभी से फ्रॉड भी काफी बढ़ गया है

इस समय स्कैमर्स फोन कॉल के जरिए लोगों को निशाना बना रहे हैं, जिन्होंने इन कॉल्स को रिसीव किया उनके साथ स्कैम हो गया है

रोजाना लोगों के पास फर्जी कॉल आ रही है, कई लोग इसका शिकार भी हो रहे है

स्कैमर्स वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क्स (VPNs) का प्रयोग करते हैं, इससे इन्हें ट्रेक करना काफी मुश्किल होता है

जिन लोगों के पास +697 या +698 से शुरु होने वाले किसी अंतरराष्ट्रीय नंबर से कॉल आती है, तो उसे अनदेखा करना काफी बेहतर है

यह कॉल्स धोखाधड़ी या आक्रामक मार्केटिंग से जुड़ी होती है

आप अपने फोन में इन नंबरों को ब्लॉक भी कर सकते हैं

सुबह उठते ही स्मार्टफोन देखने की आदत के प्रभाव को कैसे कम करें?

सुबह उठते ही स्मार्टफोन का उपयोग करने के क्या नुकसान हैं?

QR Code से हो रहे स्कैम, संभलकर करें UPI पेमेंट

Webstories.prabhasakshi.com Home