Sawan 2025: चार सोमवार और चार मंगला गौरी व्रत से पूरी होंगी मनोकामनाएं

देवों के देव महादेव का पावन महीना 'सावन' 11 जुलाई से शुरू हो गया है

सावन का महीना 9 अगस्त तक चलेगा और इस दौरान इसमें चार सोमवार पड़ेंगे

सावन का पहला सोमवार 14 जुलाई, दूसरा 21 जुलाई, तीसरा 28 जुलाई और चौथा 4 अगस्त को पड़ेगा

सावन में चार सोमवार के साथ चार मंगला गौरी व्रत भी होंगे, जो हर मंगलवार को रखे जाएंगे

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सावन में सोमवार के व्रत का विशेष महत्व होता है

सोमवार के व्रत रखने और भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं

महिलाएं पति की दीर्घायु के लिए सावन के मंगलवार को मंगला गौरी व्रत रखती हैं

बच्चों को पिलाएं यह 'देसी सुपरफूड' बेसन का शीरा

World Sandwich Day । दुनिया के 8 सबसे बेहतरीन सैंडविच जो आपको जरूर चखने चाहिए

घर पर आसानी से बनाएं मलाईदार अफगानी चिकन समोसा

Webstories.prabhasakshi.com Home