एक्ट्रेस सारा अर्जुन ने फिल्म 'धुरंधर' में अपनी दमदार एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया है
शुरुआत में उनकी कास्टिंग विवादों में थी, क्योंकि उनके और लीड एक्टर रणवीर सिंह की उम्र में करीब 20 साल का बड़ा फासला था
लेकिन, फिल्म की रिलीज के बाद, सारा ने अपनी परफॉर्मेंस से सभी आलोचनाओं को चुप करा दिया है और वह सिर्फ तारीफें बटोर रही हैं
सारा ने कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के लिए एक भावुक धन्यवाद नोट लिखा है
उन्होंने मुकेश को इस रोल के लिए उन्हें चुनने और दुनिया के नोटिस करने से पहले ही उन पर विश्वास जताने के लिए दिल से शुक्रिया कहा
सारा ने लिखा, 'दुनिया के नोटिस करने से पहले आपने मुझ पर विश्वास किया, और उस खामोश विश्वास ने सब कुछ बदल दिया'
उन्होंने कहा, 'मैकडॉनल्ड्स के विज्ञापन से लेकर धुरंधर तक, यह सफर किसी आशीर्वाद से कम नहीं लगता'