बैकलेस चोली वाले लहंगे में Sara Ali Khan ने ढाया कहर, वायरल हुई तस्वीरें

अभिनेत्री सारा अली खान बीते दिन अनंत अबानी और राधिका मर्चेंट के हल्दी समारोह में शामिल हुईं

इस हल्दी समारोह के लिए सारा अली खान ने एक रंगीन लहंगे का चुनाव किया था, जो चर्चा में है

हाफ-लेंथ स्लीव्स वाली बैकलेस चोली और मैचिंग दुपट्टे वाले रंगीन लहंगे में सारा बेहद खूबसूरत लग रही थी

सारा अली ने अपने ट्रेडिशनल लुक को ट्रेडिशनल ज्वलैरी के साथ पैयर किया था, जो देखने में सुंदर थी

इस ट्रेडिशनल ऑउटफिट में अभिनेत्री की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं

सोशल मीडिया यूजर्स को ये काफी पसंद आ रही हैं और सब कमेंट सेक्शन में सारा की तारीफ करने में लगे हुए हैं

बता दें, हल्दी समारोह में पहुंचकर सारा ने अनन्या पांडे के साथ तस्वीरों के लिए पोज दिए थे

Aishwarya Rai के इतने दीवाने थे Salman Khan, दीवार पर पटक देते थे अपना सिर

Shweta Tiwari ने खोला अपनी फिट बॉडी का राज

Adolescence के मशहूर स्टार Owen Cooper ने रचा इतिहास

Webstories.prabhasakshi.com Home