Shruti Haasan के इंस्टाग्राम से गायब हुए Santanu Hazarika, ब्रेकअप की उडी अफवाहें

अभिनेत्री श्रुति हासन एक बार फिर अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेत्री का अपने लंबे समय के बॉयफ्रेंड शांतनु हजारिका से ब्रेकअप हो गया है

दरअसल, श्रुति और शांतनु ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया, जिसके बाद दोनों के ब्रेकअप की खबरे हैं

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस और हजारिका लगभग एक महीने से एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं

आग में घी डालने वाली बात यह है कि हासन ने अपने इंस्टाग्राम से अपने पूर्व प्रेमी के साथ सभी तस्वीरें हटा दी हैं

श्रुति हासन और शांतनु हजारिका ने सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे से बातचीत शुरू की

डूडल कलाकार अभिनेता के डीएम में घुस गया और वे दोनों बात करने लगे, फिर दोनों रिश्ते में आ गए

एक इंटरव्यू में हासन ने खुलासा किया था कि उन्होंने हजारिका को अपनी एक कविता भेजी थी, जिसके जवाब में उन्होंने उन्हें एक आर्टवर्क भेजी थी

Terence Lewis का खुलासा, Katrina Kaif को नहीं आता था डांस

जब इन हिंदी फिल्मों में ट्विस्ट देख लोग हुए हैरान

Vivienne Westwood के फैशन शो के रेड कार्पेट पर बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने क्या पहना था?

Webstories.prabhasakshi.com Home