Sanam Teri Kasam की पाकिस्तानी अभिनेत्री Mawra की शादी की तस्वीरें वायरल

फिल्म 'सनम तेरी कसम' में मुख्य भूमिका निभाने वाली पाकिस्तानी अभिनेत्री मावरा होकेन ने शादी कर ली है

अभिनेत्री ने पाकिस्तानी अभिनेता अमीर गिलानी से निकाह रचाया, जिसकी तस्वीरें भी सामने आ गयी हैं

अनजान लोगों को बता दें कि अमीर और मावरा सबात और नीम जैसी हिट ड्रामा में अपनी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री के लिए जाने जाते हैं

मावरा ने अपने खास दिन पर हल्के आसमानी नीले रंग का लहंगा और चोली पहना है, जिसमें वह बेहद प्यारी लग रही हैं

अमीर गिलानी ने गहरे हरे रंग का कुर्ता सलवार और उस पर मैचिंग दुपट्टा और वेस्टकोट लिया है

मावरा ने प्यारी तस्वीरों के सेट को कैप्शन दिया, 'और अराजकता के बीच... मैंने तुम्हें पा लिया'

इसके अलावा मावरा ने अपने करीबी दोस्तों और परिवार के साथ अंतरंग निकाह की तस्वीरें भी साझा कीं

बेटी का नाम रखने में Deepika Padukone और Ranveer Singh को लग गए थे दो महीने

Met Gala 2025 के ब्लू कार्पेट पर भारतीय सितारों ने बिखेरा जलवा

NCERT विवाद के बीच R Madhavan ने स्कूलों में पढ़ाए जा रहे इतिहास पर उठाए सवाल

Webstories.prabhasakshi.com Home