Samrat Choudhary का दावा-तेजस्वी ‘बउआ’ हैं, उन्हें जो दिया जाता है, उसे पढ़ते हैं

सम्राट चौधरी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को ‘बउआ’ बताते हुए कहा कि उन्हें जो भी लिखकर दिया जाता है, वह उसे पढ़ते हैं।

चौधरी ने कहा कि उन्हें (तेजस्वी) नहीं पता कि नीतीश कुमार जी ने बिहार के विकास के लिए क्या किया है। उनके पास ज्ञान की कमी है।

उन्होंने कहा, ‘‘ वह 36 साल के हैं और नीतीश जी 74 साल के हैं, लेकिन फिर भी नीतीश जी उनसे चार गुना ज्यादा काम कर सकते हैं।’’

बीजेपी नेता ने कहा कि पिछले 20 सालों में नीतीश कुमार ने जो किया उसकी तुलना लालू प्रसाद के ‘‘कुशासन’’ से नहीं की जा सकती।

डिप्टी सीएम चौधरी ने कि मैं यह जरूर कहूंगा कि कोई राजा रानी के पेट से पैदा नहीं होता। आज मतदाता तय करते हैं कि उनका प्रतिनिधि कौन होगा।

अपना हमला जारी रखते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में राजद के कार्यकाल में केवल नाच-गाना होता था, विकास की कोई बात नहीं होती थी।

राज्य के उपमुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि राज्य में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार राज्य के हित के लिए प्रतिबद्ध है।

मणिपुर की स्थिति को लेकर संसद में बोले अमित शाह

बिम्सटेक सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री मोदी थाईलैंड पहुंचे

दिल्ली में ये हैं वो जगहें जहां कम जाते हैं पर्यटक

Webstories.prabhasakshi.com Home